उत्तराखंडक्राइमपुलिस-प्रशासन

मास्टरमाइंड सहित अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान देहरादून में डकैती की बनाई थी योजना, दिल्ली में भी करोड़ों की डकैती के मामले हैं दर्ज

देहरादून: दून पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर यहां चंद्रलोक कालोनी में हुई डकैती का भी पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार बदमाशों में मास्टर माइंड राजेश कुमार बंसल, रिंकू कुमार, मोहित गंगवार और पीड़ित का नौकर संजीव शामिल हैं। इस गिरोह पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में 10 किलो से अधिक सोने सहित करोड़ों रुपये की डकैती के मामले भी दर्ज हैं। इस गिरोह ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहने के दौरान देहरादून में डकैती की योजना बनाई थी।

मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के मुताबिक 24 मई को थाना डालनवाला में प्रणव सोईन निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, डालनवाला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी अनुपस्थिति में तीन अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी माताजी समिति सोईन व नौकरानी गीता के हाथ बांधकर लॉकर में रखी नकदी व दो मोबाइल फोन लूट लिए। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश जारी किए।
जिसके क्रम में घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन, आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। दूसरी तरफ इस प्रकार की घटनाओं में जेल गए और जेल से छूटे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया। स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज के बारीकी से अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल व घटनास्थल के आसपास चार संदिग्ध अभियुक्त दिखाई गए। संदिग्धता के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के हुलिये को सोशल मीडिया, नेशनल पुलिस ग्रुप व अन्य राज्यों की पुलिस से साझा किया गया तो पुलिस को इस तरह के गैंग के दिल्ली में सक्रिय होने को लेकर पुख्ता जानकारी मिली।
यह भी पता चला कि फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति दिल्ली प्रशांत विहार क्षेत्र के आसपास रहते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए उप निरीक्षक प्रवीण सिंह पुंडीर व एसओजी देहरादून के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम दिल्ली रवाना की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से 02 अभियुक्तों राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन पुत्र धनी राम निवासी 1-192. गली नं0 04 शुक्र बाजार विजय विहार फेज-01 रोहिणी नई दिल्ली व रिंकू कुमार उर्फ हरीश निवासी A 417 गली 7/2 सोनिया विहार खजूरी, नई दिल्ली को लूटे गए मोबाइल फोन व डकैती में लूटी गई नकदी व घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सेंट कार डीएल-08 सीएस-7462 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान उसने रिंकू, प्रेम व मोहित के साथ दिसंबर 2023 में देहरादून में डकैती की योजना बनाई। जमानत पर छूटने के बाद उनकी मुलाकात सरधना मेरठ निवासी सागर सोम से हुई, जिसने उन्हें बताया कि चंद्रलोक कॉलोनी देहरादून निवासी महिला सुमिति सोईन की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था। वह काफी पैसे वाली है और महिला अपने बेटे के साथ घर पर अकेली रहती है। उसने यह भी बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के दौरान महिला ने हिसाब-किताब में हेराफेरी कर 02 लाख रुपये का कम भुगतान किया था। इसलिए वह उसे सबक सिखाना चाहता है। ऐसे में इसी घर में डकैती की योजना बनाई गई।
आरोपियों ने सुमिति सोईन के नौकर संजीव को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया। पहले अप्रैल 2024 में लूट का प्रयास किया गया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद 24 मई को योजना बनाने के बाद नौकर संजीव का इशारा पाते ही आरोपी घर में घुसे और सुमिति सोईन और नौकरानी के हाथ बांधकर तमंचे के बल पर डकैती को अंजाम दिया गया। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक राजेश बंसल और रिंकू की जय गिरफ्तारी और पूछताछ के क्रम में घटना में कुल 07 लोगों की संलिप्तता पाई गई। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपियों को मोहित गंगवार नाम के व्यक्ति ने सिम कार्ड उपलब्ध कराए हैं। जिस पर उसे सेलाकुई स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से रिंकू और राजेश के तमंचे भी बरमाद किए गए। इसके अलावा सुमिति के नौकर संजीव को भी देहरादून से दबोच लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button