#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरमौसमविधानसभा सत्र

गैरसैंण सत्र मंगलवार से, मौसम बन सकता है परेशानी, भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश के लिहाज से बेहद मुश्किल भरे होने जा रहे हैं। ऐसा मौसम विभाग की उस भविष्यवाणी के चलते कहा जा सकता है, जिसमें अगले एक हफ्ते के भीतर कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। खास बात यह है कि इन दिनों पूरी सरकार गैरसैंण में है और चमोली जिले को भी बारिश के लिए अलर्ट पर रखा गया है।


गैरसैंण में विधानसभा सत्र मंगलवार 19 अगस्त से शुरू होना है और शासन से लेकर सरकार, चमोली जिले स्थित गैरसैंण पहुंच चुकी है। इस बीच मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, वो चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक चमोली जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। हालांकि मंगलवार के लिए 6 जिलों में कुछ जगह तेज बारिश को लेकर संवेदनशील माने गए हैं, लेकिन इसके बाद अगले 48 घंटे में तेज बारिश के लिहाज से चमोली जिले को भी शामिल किया गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर रास्ता ब्लॉक होने और लगातार हो रही बारिश के चलते गैरसैंण में सत्र आहूत किया जाने को लेकर आखिरी मौके तक फैसला टलने की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन धामी सरकार ने गैरसैंण में ही सत्र आहूत करने का निर्णय लिया था। इस बीच अब मौसम विभाग का अलर्ट आने वाले एक हफ्ते के दौरान चिंता बढ़ाने वाला है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है, हालांकि इस दौरान अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। उधर 24 घंटे के बाद भारी बारिश की संभावना वाले जिलों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई गई है।

भराड़ीसैंण पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्री और विधायक विधानसभा सत्र में सम्मिलित होने के लिए भराड़ीसैंण (गैरसैंण) पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी को जहां गार्ड आफ आनर दिया गया, वहीं थराली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग से विधायक अनिल नौटियाल, टिहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक किशोर उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button