उत्तराखंडचारधाम यात्राधार्मिक
बद्री-केदार धाम समेत समूचे राज्य में गणेश चतुर्थी की धूम

देहरादून: श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम सहित राज्यभर में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की जन्म जयंती गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। तमाम मंदिरों को फूलों और रंगबिरंगी लड़ियों से सजाया गया था। मंदिरों में भगवान गणेश की आरती और भजन-कीर्तन किया गया।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अवगत कराया है कि श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में बदरीनाथ मंदिर परिसर में स्थित श्री गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी। रावल अमरनाथ नंबूदरी तथा धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया ने पूजा-अर्चना संपन्न की।