उत्तराखंडछात्रसंघ चुनाव

एक अक्टूबर को होगा गढ़वाल विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव 

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिडला परिसर श्रीनगर गढ़वाल में छात्रसंघ चुनाव 2024-25 का कार्यक्रम जारी हो गया है।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय छात्रसंघ प्रतिनिधि (यूआर) के एक-एक पदों और कार्यकारिणी सदस्यों के छह पदों के लिए एक अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अगले दिन 2 अक्टूबर के शपथ दिलाई जाएगी।

 

चुनाव कार्यक्रम

1. नामांकन तिथिः 23 सितंबर को 11 बजे प्रातः से अपरान्ह 04 बजे तक

24 सितंबर से पूर्वान्ह 11 बजे प्रातः से अपरान्ह 2 बजे तक

2. नामांकन पत्रों की जांच: 25 सितंबर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक

3. नामांकन वापसी की तिथि: 26 सितंबर पूर्वान्ह 11 बजे प्रातः से अपरान्ह 1 बजे तक

4. प्रत्याशियों के नामों की घोषणाः 26 सितंबर अपरान्ह 4.30 बजे

5. मतदान: 01 अक्टूबर पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक

6. मतगणना: 01 अक्टूबर अपरान्ह 2 बजे से

7. परिणामों की घोषणाः मतगणना पूर्ण होने के बाद

8. निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण: 02 अक्टूबर अपरान्ह 11 बजे(एसीएल हॉल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button