युवती की हत्या, प्रेमी भी नहर में कूदा
मृतका के पिता देहरादून कोतवाली में दारोगा

देहरादून: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के समीप एक युवती का शव मिला। गला रेत कर युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही। पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान 26 वर्षीय आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल, निवासी 20 बीघा, गली नंबर दो, आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई। मृतका के पिता देहरादून कोतवाली में दारोगा पद पर तैनात हैं। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
सोमवार सुबह राहगीरों ने युवती का शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही है कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरती पांच मई को शाम छह बजे दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकली थी, जबकि आरोपित शैलेन्द्र भट्ट पुत्र प्रकाश भट्ट निवासी पुजार गांव, हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल शाम पांच बजे घर से निकला था। शैलेन्द्र श्यामपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताते हैं कि शैलेन्द्र के घर न पहुंचने पर उसकी बहन ने ऋषिकेश कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि दोस्तों ने शैलेन्द्र के चीला नहर में कूदने की बात कही। पुलिस शैलेन्द्र की तलाश कर रही है। शैलेन्द्र की बहन ने बताया की उसका भाई आरती को पांच-छह साल से जानता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।