नए मुख्य सचिव की दौड़ में आनंद वर्धन आगे
मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को हो रही हैं रिटायर

देहरादून: उत्तराखंड में जल्दी ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। सबसे वरिष्ठ होने के नाते आईएस अफसर आनंद वर्धन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है।
उत्तराखंड में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार एक अप्रैल से उत्तराखंड में नए मुख्य सचिव के तौर पर कौन जिम्मेदारी संभालने जा रहा है। इस सवाल का जवाब फिलहाल 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन हो सकते हैं।
आनंद वर्धन आईएएस कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं और शासन में अपर मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। खास बात यह है कि राज्य में इस समय केवल एक एसीएस स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। ऐसे में सरकार के पास भी मुख्य सचिव पद पर कोई दूसरा नाम विकल्प के तौर पर नहीं दिखाई देता।
वैसे उत्तराखंड शासन में प्रमुख सचिव स्तर पर भी दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, इसमें आईएएस अफसर आर के सुधांशु और एल फैनई का नाम शामिल हैं। ये दोनों ही अधिकारी 1997 बैच के आईएएस अफसर हैं। खास बात ये है कि अभी एसीएस स्तर पर प्रमोशन के लिए ये दोनों अधिकारी सेवाकाल पूरा नहीं कर पाए हैं।
गौरतलब है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य में इस पद पर बने रहने के लिए दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है। अब तीसरी बार सेवा विस्तार की संभावना न के बराबर ही दिखाई दे रही है। उधर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आवेदन कर चुकी हैं। अप्रैल महीने तक सरकार को भी किसी भी हाल में मुख्य सूचना आयुक्त पद पर किसी की नियुक्ति करना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अप्रैल महीने में सूचना आयोग में केवल एक ही सूचना आयुक्त रह जाएंगे और ऐसी स्थिति में आयोग का काम पूरी तरह से ठप हो जाएगा। जाहिर है सरकार अप्रैल में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर अनिवार्य रूप से किसी की तैनाती करेगी, जिसके कारण उम्मीद लगाई जा रही है कि राधा रतूड़ी को मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर चयनित किया जा सकता है।