हरिद्वार में कांवड़ियों का भव्य स्वागत, हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों भोले के भक्तों के रंग में रंगी हुई है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंच रहे है। गुरुवार 17 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया। पहले जहां खुद सीएम धामी ने कांवड़ियों की चरण वंदना तो इसके बाद हरिद्वार से लेकर यूपी बॉर्डर यानी गुरुकुल नारसन तक कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी कराई गई।
जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के जरिए हरकी पैड़ी से लेकर नारसन सीमा तक कावड़ियों पर पुष्पों की वर्षा की. इस दौरान कांवड़िए भी काफी उत्साहित नजर आए. अपने ऊपर फूलों की वर्षा होने पर कांवड़ियों ने भी बम-बम भोले के जयकारे लगाए. कांवड़ियों ने भी उत्तराखंड शासन-प्रशासन के इंतजामों की तारीफ की।
हरिद्वार जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई से अभी तक 80 लाख से ज्यादा कांवड़िए गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं। सरकार का अनुमान है कि इस बार सात करोड़ के करीब कांवड़िए उत्तराखंड पहुंचे। बीते साल भी करीब पांच कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे थे। कांवड़ मेले का लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम कर रखे है।
हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट प्लान भी लागू किया हुआ है, हालांकि कुछ लोग कांवड़ियों के भेष में उत्पात भी मचा रहे है। ऐसे लोगों को हरिद्वार पुलिस सबक भी सिखा रही है।