गुदड़ी का लाल: बिना ट्यूशन टापर बना कमल
पिता करते हैं खेती, मां है गृहिणी , हाईस्कूल में 500 में से 496 अंक लाकर बना टापर

देहरादून/बागेश्वर: उत्तराखंड से एक बेहद प्रेरणादायक खबर सामने आई है। बागेश्वर के एक छोटे से गाँव से ताल्लुक रखने वाले छात्र कमल सिंह चौहान ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया है। कमल ने 500 में से 496 अंक हासिल कर 99.2 प्रतिशत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। कमल की खास बात ये रही कि उन्होंने ना तो कोई महंगी कोचिंग ली, और ना ही ट्यूशन का सहारा लिया। पढ़ाई की यूट्यूब से, और भरोसा रखा किताबों और खुद की मेहनत पर। कमल बागेश्वर के विवेकानंद विद्या मंदिर में पढ़ते हैं और रीमा क्षेत्र के करोली गांव के निवासी हैं। उनके पिता एक किसान हैं और माँ गृहिणी। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे कमल फिलहाल नगर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।”कमल का सपना है भविष्य में एनडीए में शामिल होकर देश की सेवा करना। वो आगे गणित विषय से विज्ञान संकाय में पढ़ाई करना चाहते हैं।कमल सिंह चौहान ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। वही विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल ने कमल चौहान के उत्तराखंड में नंबर वन स्थान हासिल करने पर खुशी जाहिर की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि कमल ने बागेश्वर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।