#uttarakhand newsअजब-गजबउत्तराखंडकाम की खबर
सीएम के आते ही कर्मचारी पर आया देवता, हड़कंप

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड सचिवालय में उस समय ह़डकंप मच गया, जब मुख्यमंत्री के सचिवालय में आते ही एक कर्मचारी पर देवता चढ़ गया। कर्मचारी सरकार पर संकट की बात कहते सुनाई दिया। इस घटना से सचिवालय कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही सचिवालय पहुंचे, वहां मौजूद एक कर्मचारी पर देवता आ गए और उन्होंने भविष्यवाणी की कि मुख्यमंत्री पर कोई बड़ा संकट आने वाला है। देवता नाचने की इस घटना के बाद सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कर्मचारी को संभाला और स्थिति को काबू में किया। कर्मचारी की पहचान सचिवालय में कार्यरत एक ड्राइवर के रूप में हुई है। इस घटना के बाद सीएम धामी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।