#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबरमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य

‘मन की बात करे वो मन से और कहे सबके मन की’,

-प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हुआ कवि सम्मेलन, नरेंद्र मोदी विचार मंच की नई कार्यकारिणी गठित, संगठन की साहित्यिक इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत श्री को किया सम्मानित 

देहरादून: नरेंद्र मोदी विचार मंच की उत्तराखंड इकाई की ओर से बुधवार को प्रेस क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी विचार मंच की साहित्य इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत श्री और उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी को सम्मानित भी किया गया। मंच का संचालन प्रसिद्ध शायरा मीरा नवेली और अंजू श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि श्रीकांत श्री के गीत ‘भले ही दीप से पूजा तू आठोयाम मत करना, मिले कोई मोहल्ले में तो राधेश्याम मत करना, नमन करना या मत करना कोई कुछ ना कहेगा पर, शहीदों की शहादत को कभी बदनाम मत करना’ ने समां बांध दिया। वरिष्ठ शायर दर्द गढ़वाली ने अपने दो शेरों ‘ उससे नज़रें मैं मिलाऊंगा चला जाऊंगा, ख़्वाब देखूंगा दिखाऊंगा चला जाऊंगा। अपनी दुनिया को लुटाऊंगा चला जाऊंगा। ख़ुद को जी भर के रुलाऊंगा चला जाऊंगा’।। से खूब वाहवाही लूटी।

जसवीर सिंह हलधर के गीत ‘आसमान से बातें करता भारत का वैभव होगा, तप कर ये सोना निकला है भ्रष्टाचार मिटाने को, सदियों से खोयी ताकत को वापस घर में लाने को, ‘हलधर’ ने कविता लिख दी है मोदी का संज्ञान लिए’ को भी खूब दाद मिली।

वरिष्ठ शायर अंबर खरबंदा ने अपने शेर ‘हादिसों को गिनते-गिनते तक गया हरेक शख्स, अब कोई पढ़ता नहीं अख़बार मेरे शहर में’ से शहर के हालात पर जबरदस्त तंज किया।

युवा कवयित्री महिमा श्री ने तरन्नुम में गीत ‘देश के हित में काम करे और गीत देश का गाते हैं, रहे सुरक्षित देश हमारा ये ही अलख जगाते हैं, मन की बात करे वो मन से और कहे सबके मन की, जन्मदिवस श्री मोदी जी का मिलकर आज मनाते हैं’ सुनाकर खूब तालियां बटोरी। शिवशंकर कुशवाहा के शेर’ अब क्यों हाथ पर हाथ रख बैठा है शंकर, जो भी घर बैठा उसे जमाना छोड़ दिया’ को भी पसंद किया गया।

युवा शायर राजकुमार राज़ के शेर ‘सच में थोड़ा झूठ मिलाना ठीक रहेगा। शायद ये नुस्ख़ा अपनाना ठीक रहेगा, नए ज़माने के कछुओं ने हमें बताया, ख़रगोशों पर दाँव लगाना ठीक रहेगा’ भी सराहे गए। युवा शायर इम्तियाज कुरैशी ने अपने शेर ‘बिखर जाएँगे जब मोती उठाकर कौन रक्खेगा, सुख़न के ख़ुशनुमा पहलू बचा कर कौन रक्खेगा’ से खूब वाहवाही लूटी।

इसके अलावा, वरिष्ठ शायरा मीरा नवेली के इस शेर ‘लगने लगा है दरमियां रिश्ते नहीं रहे, हम तो बुरे थे तुम भी तो अच्छे नहीं रहे’ को भी खूब दाद मिली। कवयित्री एवं शायरा इंदू अग्रवाल ने अपनी कविता ‘माचिस की एक तीली हूँ मैं स्वयं को मिटा, जहां को रोशन कर देती हूँ मैं, फिर भी मेरा कोई वजूद नहीं, कोई पहचान नहीं मेरी, कोई नाम नहीं सुनाकर बहुत कुछ सोचने को मजबूर किया। सागर डंगवाल ने भी अपने शेर ‘पढ़े हैं शे’र ग़ालिब के सुना है जौन भी हमने, जिसे वो इश्क़ कहते थे वो इस दौरान तुमसे है’ से ख़ूब तालियां बटोरी।

इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वरिष्ठ और वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश कन्नौजिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच बहुत पुराना है। मंच ने उस समय मोदी की विचारधारा को आगे बढ़ाया, जब वह प्रधानमंत्री नहीं बने थे, बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस संगठन से 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने कहा कि मोदी की विचारधारा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए इस संगठन का गठन किया गया था।

इस मौके पर संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, आरती रौथाण, ज्योति आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button