बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे बंद, अधिकारी लौटे
- पीएम नरेंद्र मोदी का छह मार्च को मुखबा आने का है कार्यक्रम, मोदी के दौरे की तैयारी के सिलसिले में मुखबा जा रहे थे अधिकारी

उत्तरकाशी: फरवरी खत्म होने के बावजूद उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे आवाजाही बंद कर दी गई थी। जगह-जगह बर्फबारी के कारण हाईवे बंद होने से मंगलवार को अधिकारियों को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की रिहर्सल के लिए हर्षिल पहुंचना था, लेकिन सड़क बंद होने कारण आधे रास्तों में रुकना पड़ा। वहीं बीआरओ हाईवे खोलने पर जुटा है।
फिलहाल गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुक्की टॉप तक यातायात के लिए खुला है। सुक्की से झाला तक 4 गुणा 4 स्किड चैन लगे वाहन जा सकते हैं। झाला से गंगोत्री तक बर्फवारी के कारण मार्ग बंद है। बीआरओ अभी मार्ग खोलने में जुटी हुई है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में हर्षिल घाटी में बादल छाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को सुबह 9 बजे हर्षिल पहुंच कर मुखबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जनपद की हर्षिल घाटी में बीते दो दिन में हुई भारी बर्फबारी के कारण आठ गांव सहित गंगोत्री में जनजीवन तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं लौट पाया। वहीं दो दिन पहले घाटी में बिजली के साथ ही संचार सेवा भी ठप पड़ गई थी, जो फिलहाल बहाल कर दी गई है।
वहीं लगातार हो रही भारी बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे रास्ता बंद पड़ा हुआ है। वहीं धराली और हर्षिल से करीब आठ से दस किमी आगे जांगला पुल के पास हिमस्खलन आने की सूचना है, जिससे गंगोत्री धाम तक भी हाईवे बंद हो गया।
वहीं मुखबा और हर्षिल में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों को पहुंचना था। लेकिन बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने से वो आधे रास्ते में ही फंस गए। पीएम मोदी का दौरा 6 मार्च को प्रस्तावित है।
बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सोनगाड़ से सुक्की टॉप तक मार्ग केवल नॉन स्किड चेन वाले वाहनों के लिए सुचारू किया गया है। वर्तमान में बर्फबारी जारी है। सुक्की टॉप पर हमारे एक जेई आरएल मीना बर्फ हटाने के काम ही निगरानी कर रहे हैं। दो जेसीबी बेट सोनगाड़ से सुक्की टॉप तक काम कर रहे हैं। किसी भी तरह के हिमस्खलन से निपटने के लिए डबरानी ने एक एक्स 205 इक्वेटर भेजा गया है।