#uttarakhand newsउत्तराखंडजनसमस्या/परेशानीदुर्घटनामौसम

गोविंद घाट में पहाड़ी दरकी, पुल ध्वस्त

- पुल ध्वस्त होने से पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद, दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंस गए, 25 मई को हेमकुंड साहिब के खुलने हैं कपाट

चमोली (उत्तराखंड): सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के चाइना बॉर्डर पर गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जाने वाला पुल भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। बुधवार सुबह गोविंदघाट में हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने से ध्वस्त हो गया है। पुल ध्वस्त होने से पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। वहीं दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंसे गए हैं।

चमोली जनपद के गोविंदघाट में हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर पुल भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से पुल को काफी नुकसान पहुंचा है। पुल क्षतिग्रस्त होने से पुलना, लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय समेत देश दुनिया से कट गया है।
गोविंदघाट गुरुद्वारे के समीप अलकनंदा नदी के ऊपर ये ब्रिज बना था। पुल ध्वस्त होने से भ्यूडार-पुलना गांव का संपर्क भी जोशीमठ से कट गया है। घटना की सूचना पर एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट गोविंदघाट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं गोविंदघाट से पुलना तक की पैदल आवाजाही भी फिलहाल ठप हो गई है। वहीं गोविंदघाट से घांघरिया को जोड़ने वाला ये मोटर पुल काफी अहम है।
बता दें कि साल 2015 इस मोटर पुल का निर्माण किया गया था। पुल हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और कागभुसंडी जैसे ट्रैकिंग व धार्मिक स्थलों को जोड़ता था, वहीं 25 मई को सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने हैं। ऐसे में पुल के ध्वस्त होने से परेशानी खड़ी हो सकती हैं। वहीं पुल ध्वस्त होने से दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंसे गए हैं।
—————–
घटना सुबह घटित हुई। अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा गिर गया गया, जिससे पुल ध्वस्त हो गया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पुल के कमजोर होने को लेकर अवगत कराया गया था, लेकिन एस्टीमेट बनने के बावजूद नए पुल का निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण कर किया जाए। सरदार सेवा सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा कमेटी
————
गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को घटनास्थल का सॉल्यूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सॉल्यूशन प्लान मिलते ही अग्रणी कार्रवाई की जाएगी।
संदीप तिवारी, डीएम, चमोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button