विभाजनकारी तत्वों को नहीं होने दूंगा कामयाब: धामी
-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में लिया हिस्सा, उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी, मुख्यमंत्री विपक्षी दलों पर भी खूब बरसे, परिवारवाद की राजनीति करते हैं कई विपक्षी दल

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाति, धर्म और क्षेत्रवाद के नाम पर विभाजनकारी राजनीति करने वालों पर करारा प्रहार किया। रविवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में धामी ने ललकारते हुए कहा कि, मेरे जीते जी ऐसे तत्वों को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा।
उत्तराखंड एक है और अडिग है। पूरी भाजपा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मेरे साथ खड़ी है और सब मिलकर विभाजनकारी ताकतों को करारा जवाब देंगे। कहा कि उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सांगठनिक रूप से भी लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाला दल है। जबकि कई ऐसे भी दल हैं जिनके नेतृत्व पर एक ही परिवार का वर्चस्व रहा है। ये लोग परिवारवादी राजनीति करते हैं। जबकि भाजपा कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम करती है।
धामी ने कहा कि पहले ऐसी सरकार होती थी जिनमें केवल योजनाएं बनती थीं। शिलान्यास होते थे और लोकार्पण वर्षों वर्ष तक नहीं होते थे। भाजपा की सरकार शिलान्यास भी करती है और योजनाओं का लोकार्पण भीं करती है।
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी। छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, दायित्वधारियों डा देवेंद्र भसीन, भागवत प्रसाद मकवाना, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, पुनीत मित्तल, राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान आदि भी मौजूद रहे।