
शब्द क्रांति लाइव ब्यूरो: देहरादून: भारतीय सेना के लिए शनिवार का दिन गौरवशाली था। आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की आन बान शान की रक्षा की शपथ लेने के साथ ही 343 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए। बेस्ट जेंटलमैन कैडेट का गोल्ड मेडल उत्तराखंड के पवन कुमार को मिला। पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट सुबह 08.55 बजे ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे।इस बार भी पासिंग आउट परेड का नजारा देखने लायक था।
पीओपी में मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी शामिल हुए, जो अब अपने-अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे।
श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली। आईएमए की स्थापना से अब तक 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ा है।
किन राज्यों से कितने कैडेट-उत्तर प्रदेश, 68-उत्तराखंड, 42– राजस्थान,34– महाराष्ट्र, 28-बिहार,27-हरियाणा, 22-पंजाब, 20-हिमाचल प्रदेश,14-कर्नाटक, 11-जम्मू कश्मीर,10-केरल, 09-पश्चिम बंगाल, 09-दिल्ली, 08-तमिलनाडु,08-मध्य प्रदेश, 07-झारखंड,05-उडीसा, 05– आंध्रप्रदेश, 04छत्तीसगढ़,03-चंडीगढ़, 03-गुजरात,02-तेलंगाना,01-अरुणाचल प्रदेश,01-असम,01-मणिपुर,01-मेघालय,01-नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04