मेडिकल छात्रों को भारी पड़ी देर रात की पार्टी, एक निष्कासित

देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को शनिवार रात की ‘हाई-वॉल्यूम पार्टी’ अब भारी पड़ गई है। अर्द्धनग्न होकर तेज संगीत बजाने और पुलिस से उलझने के मामले में कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक छात्र को हॉस्टल से निष्कासित कर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 10 अन्य छात्रों पर भी पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है, जबकि गार्ड कमांडर को पद से हटा दिया गया है।
मामला 11 अक्टूबर की रात करीब दो बजे का है। दून अस्पताल के सामने स्थित पीजी हॉस्टल से गानों की तेज आवाज आने पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वहां एक कमरे में पार्टी चल रही थी। पुलिस के वीडियो रिकॉर्ड करने पर छात्रों से कहासुनी हो गई और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने डिप्टी एमएस डॉ. एनएस बिष्ट की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। समिति ने जांच में पाया कि पार्टी के दौरान एक बाहरी व्यक्ति भी हॉस्टल में मौजूद था, जिसने वीडियो बनाते समय एक न्यूरो सर्जन से बदतमीजी करते हुए उनका कॉलर पकड़ा।
प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज या अस्पताल परिसर में अनुशासन भंग करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।