उत्तराखंडकाम की खबरशिक्षा

सरकारी स्कूल में मास्साब बनने को करें आवेदन

-उत्तराखंड टीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की अंतिम तिथि है 19 अगस्त

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (उत्तराखंड टीईटी) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का ख्वाब देख रहे युवा उत्तराखंड टीईटी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट यूकेटीईटी.काम पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है, जबकि फीस जमा करने की की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। परीक्षा 26 अक्टूबर को होगी।
उत्तराखंड टीईटी का फॉर्म भरने के बाद करेक्शन का भी मौका मिलेग। आवेदक अपने परीक्षा फॉर्म में संशोधन या सुधार 20 से 22 अगस्त के बीच कर सकेंगे। टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन है। इस बार उत्तराखंड टीईटी के पेपर-1 से बीएड वालों को बाहर कर दिया गया है क्योंकि यह प्राइमरी लेवल के शिक्षक बनने के लिए होता है।
पहली से पांचवीं कक्षा के लिए उत्तराखंड टीईटी में शामिल होना है तो न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा यानी डीएलएड/बीटीसी किया होना चाहिए, या न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा मतलब डीएलएड/बीटीसी किया होना चाहिए।
ग्रेजुएशन की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा मतलब बीटीसी/डीएलएड किया होना चाहिए, या 50 फीरसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या एक वर्षीय बीएड/एलटी/शिक्षा शास्त्री किया होना चाहिए। सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए पेपर-1 के लिए 600 रुपये और दोनों पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) के लिए 1000 रुपये, जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए पेपर-1 के लिए 300 रुपये और दोनों पेपर के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button