बैजरो में नहीं खुल पाए बारिश से बंद मार्ग, लोग परेशान

कोटद्वार: बुधवार को बारिश व बादल फटने के कारण पौड़ी जिले के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में इन मार्गों का प्रयोग न करें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बंद मार्गों को खुलवाने के लिए पौड़ी पुलिस संबंधित विभागों से संपर्क कर रही है।
बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 309 (रामनगर-धुमाकोट-थलीसैण) बैजरों से थलीसैण की तरफ सुकई पर सड़क पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं जिवई के पास सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने व मलवा आने के कारण अवरूद्ध है। इसी तरह, बैजरों-सतपुली-कोटद्वार को जाने वाला सड़क मार्ग कुणजोली में सड़क के लगभग 30 मीटर क्षतिग्रस्त हो जाने व फरसाडी के पास मलवा आने के कारण अवरूद्ध है। इसके अलावा, भरसार से चौरीखाल आने वाला सड़क मार्ग मलवा आने के कारण अवरूद्ध है।
पुलिस के अनुसार इन मार्गों के बंद रहने तक बैजरो से थलीसैण की तरफ जाने वाले लोग बैजरो पुल से चौखाल-जसपुरखाल-भंडेली-थलीसैण,
कोटद्वार सतपुली से बैजरो आने के लिए संगलाकोटी-चौबट्टाखाल-दमदेवल-चौरीखाल-थलीसैण-भंडेली-जसपुरखाल-चौखाल-बैजरो और
पौडी से थलीसैण आने के लिए चिपलघाट-पैठाणी-त्रपालीसैण-सलोनधार-नैनीधार-थलीसैण मार्ग का प्रयोग करें।