शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं के हल को लोजपा ने दिया ज्ञापन
-घंटाघर से बिंदाल पुल तक जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को करें उपाय

देहरादून : शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं और इसके चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने कहा कि घंटाघर से लेकर बिंदाल पुल तक हर शाम भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मुख्य कारण यह है कि वाहन चालक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात अवरुद्ध हो जाता है। यह न केवल आमजन के लिए परेशानी का कारण बनता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं एंबुलेंस और दमकल वाहनों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न करता है, जिस पर नियंत्रण जरूरी है।
ज्ञापन में बीते बुधवार को राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक मर्सिडीज़ कार द्वारा चार मजदूरों को कुचलने की हृदयविदारक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह हादसा संभवतः सड़क पर रोशनी की कमी के कारण हुआ, क्योंकि साईं मंदिर से मसूरी डाइवर्जन तक सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। यदि उचित प्रकाश व्यवस्था होती, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। संबंधित विभाग को निर्देशित कर उक्त सड़क पर शीघ्रातिशीघ्र स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देने वालों में जय गोविंदा, विनोद कटारिया, उमेश कुमार, काशीनाथ, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।