
देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय में चल रही शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी।
राज्यपाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पर्वतीय एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं और सेमिनार के कार्यक्रम आयोजित करें ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके जिसमें सीमान्त जनपदों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो।