#uttarakhand newsउत्तराखंडपर्सनालिटीपुरस्कार/सम्मानमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य

हिंदी सलाहकार समिति की सदस्य बनीं महिमा श्री

- केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन है हिंदी सलाहकार समिति, तीन साल का होगा कार्यकाल, देहरादून समेत देशभर के साहित्यकारों ने इस उपलब्धि के लिए महिमा को दी बधाई

देहरादून: देशभर में श्रृंगार रस की अनुपम रचनाओं से धूम मचाने वाली प्रसिद्ध कवयित्री संगीता शर्मा उर्फ महिमा श्री को केंद्रीय वित्त मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। महिमा को राजकाज में हिंदी को बढ़ावा देने वाली इस समिति का लगातार दूसरी बार सदस्य चुना गया है, जो उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। महिमा का कार्यकाल तीन साल का होगा और वह नियमानुसार यात्रा और अन्य भत्तों की हकदार होंगी। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री इस समिति के अध्यक्ष, जबकि वित्त राज्यमंत्री उपाध्यक्ष होते हैं।


छपरौली निवासी और वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर श्रीकांत श्री की पत्नी महिमा श्री देशभर के कवि सम्मेलनों में बुलाई जाती रही हैं। देहरादून को अपनी कर्मभूमि बना चुके श्री दंपती ने उत्तराखंड में कविताई का माहौल फिर से पैदा किया है। श्रीकांत श्री राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय महामंत्री के नाते देहरादून ही नहीं, बल्कि देश भर में कविता के पुनर्जागरण का काम कर रहे हैं, जिसमें उनकी पत्नी महिमा श्री भी बराबर की भूमिका अदा कर रही हैं। महिमा आकाशवाणी और दूरदर्शन में होने वाली काव्य गोष्ठी में भी समय-समय पर शिरकत करती रही हैं।
हिंदी सलाहकार समिति की दूसरी बार सदस्य बनीं महिमा श्री ने कहा कि वह न केवल देश भर में हिंदी को उसका उचित स्थान दिलाने का प्रयास करेंगी, बल्कि राजभाषा अधिनियम के अनुसार राजकाज में हिंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने की सलाह भी देंगी। महिमा श्री ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम की महिला इकाई काव्य क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
महिमा की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय कवि संगम परिवार के अलावा वरिष्ठ कवि केडी शर्मा, असीम शुक्ल, अंबर खरबंदा, विजय कुमार द्रोणी, जसवीर सिंह हलधर, दर्द गढ़वाली, शिव मोहन सिंह, डॉ. रामविनय सिंह, डॉली डबराल, राकेश जैन, शिवशंकर कुशवाहा, कविता बिष्ट समेत देशभर के कवियों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button