अब होमगार्ड जवानों को पहली तारीख को मिल जाएगा मानदेय
अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, मिलेगी राहत

देहरादून: होमगार्ड को अब ड्यूटी भत्ता (मानदेय) लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें ड्यूटी भत्ता महीने की पहली तारीख को मिल जाएगा। कुछ जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है जबकि बाकी बचे जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी। होमगार्ड को हर माह ड्यूटी भत्ता 15 से 20 तारीख के बीच मिलता था। कई होमगार्ड ऐसे हैं, जिन्हें स्कूल फीस, बैंक लोन व अन्य खर्चे समय पर देने होते हैं, लेकिन समय पर ड्यूटी भत्ता न मिलने के चलते उन्हें परेशान होना पड़ता था।
ड्यूटी भत्ता समय पर न मिलने का एक कारण यह भी रहा कि होमगार्ड का ड्यूटी चार्ट मस्टरोल बनाकर जिला मुख्यालय को भेजा जाता था। इसके बाद जिला मुख्यालय की ओर से ट्रेजरी को मस्टरोल भेजा जाता था। इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लग जाते थे। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी होमगार्ड को ड्यूटी भत्ता दिया जाता था। अब होमगार्ड विभाग के कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने होमगार्ड की समस्या को देखते हुए मस्टरोल के बजाए ई-मेल के जरिए ट्रेजरी को ड्यूटी चार्ट भेजा जा रहा है।
आइएफएमएस से लिंक किए जा रहे सभी के खाते
होमगार्ड विभाग की ओर से सभी होमगार्ड के खाते एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (आइएफएमएस) से लिंक किए जा रहे हैं। आइएफएमएस पोर्टल से जुड़ने के बाद होमगार्ड ड्यूटी भत्ता की जानकारी आसानी से ले सकेंगे। इसकी शुरुआत देहरादून व हरिद्वार से शुरुआत की जा चुकी है। इसके बाद पर्वतीय जिलों में भी होमगार्ड के खाते आइएफएमएस से लिंक किए जा रहे हैं।
होमगार्ड जवानों का वेतन समय से मिले, इसके लिए प्रयास किए गए हैं। ड्यूटी चार्ट मस्टरोल बनाकर पहले होमगार्ड मुख्यालय व इसके बाद ट्रेजरी विभाग को प्रेसित किया जाता था। इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था। अब जिला कमांडेंट की ओर से मेल या एसएमएस के जरिए मस्टरोल मंगवाकर तत्काल ट्र्रेजरी विभाग को प्रेसित किया जा रहा है और होमगार्ड स्वयंसेवक के खाते में पहली या दूसरी तारीख को वेतन आ रहा है।
-केवल खुराना, कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स