चारधाम यात्रा के लिए आफलाइन रजिस्ट्रेशन फिर शुरू
सिर्फ पांच घंटे में ही खत्म हो गए आफलाइन रजिस्ट्रेशन

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए शनिवार को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हुए, लेकिन निर्धारित रजिस्ट्रेशन सिर्फ पांच घंटे में ही खत्म हो गए, जिसके बाद काउंटर बंद कर दिए गए। रजिस्ट्रेशन फिर शुरू होने से जहां यात्रियों में खुशी है, वहीं रजिस्ट्रेशन से वंचित यात्रियों में रोष देखा गया।
चारों धामों में अत्याधिक भीड़ होने के कारण, व्यवस्था न बनने और यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए 15 मई से 31 मई तक के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किए गए थे। शनिवार जो रजिस्ट्रेशन यात्रियों को मिला है, वह तत्काल यात्रा करने का रजिस्ट्रेशन है। हरिद्वार पंजीकरण केंद्र को 1500 का स्लॉट अलॉट किए गए हैं, यानी कि हर धाम के लिए 1500 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि जितने लोग रजिस्ट्रेशन कराने आएंगे, उनका प्रयास होगा कि सभी का रजिस्ट्रेशन हो जाए। उन्होंने कहा कि यात्री प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब उनका नंबर आए और वह पंजीकरण प्राप्त कर चारधाम यात्रा के लिए रवाना हों।
यादव ने बताया कि धामों में बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी, जिससे रजिस्ट्रेशन 15 मई से 31 मई तक लगभग 17 दिन बंद रहे हैं। इसके बावजूद भी ऑफलाइन और राही पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पंजीकरण की जो व्यवस्था की गई है, वह तत्काल की है। यात्री अगर आज पंजीकरण करेंगे तो वो कल भी यात्रा पर जा सकते हैं।