
नैनीताल: रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई जिस वजह से मंदिर परिसर में लगी प्रसाद की दुकानें जलकर खाक हो गई। आग देख मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
आग लगने के कारणों की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच के हालातों पर काबू पा लिया है। फिलहाल मंदिर परिसर में मौजूद सभी भक्त सुरक्षित हैं पर इस घटना से आस पास की प्रसाद के दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।