
नैनीताल: भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक में पतलट सड़क मार्ग पर मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया।
मृतकों में उमेश परगाई निवासी भद्रकोट, महेश परगाई, निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट, कविता, निवासी भद्रकोट, भुवन भट्ट, निवासी पुटपुंडी खन्स्यू और ममता भट्ट निवासी पुटपुंडी शामिल हैं।
इसके अलावा, घायलों में पंकज परगाई पुत्र महेश परगाई, मनोज परगाई पुत्र महेश परगाई, लक्की परगाई पुत्र महेश परगाई, कमला देवी, खष्टी दत्त, किशन चंद और ललित मोहन शामिल हैं।