मौसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट किया जारी, दून समेत चार जिलों में स्कूलों में छुट्टी

देहरादून: प्रदेश में आने वाले तीन दिन मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील हो सकते हैं। मंगलवार से गुरुवार तक के लिए रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है। अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पौडी से लेकर पिथौरागढ तक नदियों में उफान है और नदी किनारे रहने वालों को मुनादी कराकर सजग किया जा रहा है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौडी जिलों में स्कूलों की छुटटी घोषित कर दी गई है। इस बीच रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। इस बीच आज भी मौसम का रौद्र् रुप पहाड से लेकर मैदान तक नजर आया।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर जनपदों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।