देहरादून नशा मुक्ति केंद्र में अधेड़ की हत्या
- युवक ने 52 साल के व्यक्ति को चम्मच से मारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: राजधानी देहरादून में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला इलाके में 52 साल के व्यक्ति की चम्मच से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई कि वो मांडूवाला के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था और अपना इलाज करा रहा था। मृतक का नाम अजय कुमार बताया जा रहा है।
मेरठ निवासी 52 साल का अजय कुमार बीते आठ अप्रैल को ही मांडूवाला के नशा मुक्ति केंद्र भर्ती हुआ था, जहां उनका इलाज चल रहा था। दो दिन पहले अजय का नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले दो युवकों से विवाद हो गया था, हालांकि, तब मामला शांत हो गया था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार 24 अप्रैल को अजय कुमार का फिर से उन युवकों के साथ विवाद हो गया, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया। आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने अजय कुमार की गर्दन में चम्मच घोंप दी, जिससे अजय लहूलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि इस वजह से अजय कुमार की मौत हो गई।
नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में मेरठ निवासी अजय कुमार के अलावा पंजाब के दो युवक भी भर्ती हुए थे। दो दिन पहले इनमें किसी बात को लेकर कहासुनी और गालीगलौज हो गई थी। जिसके बाद सेंटर के प्रबंधक ने बीच बचाव करा दिया था। गुरुवार भी उनका किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, तभी पंजाब के दोनों युवकों ने अजय कुमार को कमरे में बंद करके उसकी छाती और गले पर चम्मच से वार किया, जिससे अजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।