घोलगाड और पापड़गाड के पास गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर से ज्यादा हिस्सा धंसा, राहत कार्य प्रभावित

उत्तरकाशी: सड़कें बंद होने के कारण धराली और हर्षिल स्थित सेना के कैंप में राहत और बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। भटवाड़ी के घोलगाड और पापड़गाड के पास गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर से ज्यादा हिस्सा धंस गया है, जिससे राहत और बचाव दल को आगे बढ़ने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे बंद होने के कारण जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित पूरे प्रशासनिक अमले के वाहनों के पहिये थम गए।
हालात को देखते हुए डीएम और एसपी को अपनी टीम के साथ पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा। पापड़गाड से आगे वे वाहन से गंगनानी के लिए निकले लेकिन वहां लिम्छा गाड के उफान पर आने से पुल और सड़क बह जाने के कारण उनके कदम फिर रुक गए। इसके बाद दोनों अधिकारियों को जिला मुख्यालय लौटना पड़ा। यहां से दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर के जरिये हर्षिल पहुंचे और आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया।
इधर, आईटीबीपी के कई जवान और प्रशासनिक अधिकारी हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ओंगी के पास भी गंगोत्री हाईवे का लगभग 20 मीटर हिस्सा नदी में समा गया है जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। क्षेत्र के स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है। नेताला, ओंगी और बिशनपुर के पास सड़क पर आवाजाही खतरनाक होने के कारण लोग पैदल चलने को मजबूर हैं।