#uttarakhand newsउत्तराखंडचुनाव आयोगचुनाव कार्यक्रमदेश-विदेशबिहार समाचार

बिहार में लापता हैं 52 लाख से ज्यादा मतदाता

नई दिल्‍ली : बिहार में बज रही चुनावी रणभेरी की गूंज के बीच भारत निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है। इन दिनों मतदाता सूचियों को दुरुस्‍त करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष सघन पुनिरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कुछ रोचक तथ्‍य सामने आए हैं। आयोग बिहार में 52 लाख से ज्‍यादा ऐसे मतदाताओं को तलाश रहा है, जो दिए गए पते पर नहीं मिले हैं। आयोग इनकी तलाश में राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा है। आयोग ने कहा है कि यदि उनके पास इन मतदाताओं के बारे में कुछ जानकारी है तो आयोग से साझा करें।
आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से जानकारी दी कि यह सुुुुुुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि सभी पात्र मतदाताओं को एक अगस्‍त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में सम्‍मलित कर लिया जाए। चुनाव की तैयारियों में आयोग की ओर से करीब एक लाख बीएलओ, चार लाख स्वयंसेवक और बिहार के राजनीतिक दलों के 1.5 लाख बीएलए भी मतदाताओं की तलाश में जुटे हैं। आयोग के अनुसार 7.90 करोड मतदाताओं में से 7.16 करोड से अधिक गणना फार्म चुनाव आयोग को प्राप्‍त हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button