बिरजू मयाल गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार, धमकी और वसूली के गंभीर आरोप

देहरादून: रामनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार, धमकी और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोपों में ब्लॉगर बिरजू मयाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बदनाम कर धन उगाही में लिप्त था।
पुलिस के अनुसार, 27 जुलाई को रामनगर थाने में बिरजू मयाल के खिलाफ लगातार तीन शिकायतें दर्ज की गईं। पहली शिकायत ग्राम ढिकुली निवासी राकेश नैनवाल ने की, जिन्होंने बताया कि बिरजू ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी शिकायत शिवलालपुर निवासी दिनेश मेहरा ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिरजू ने उनसे ₹10,000 की मांग की और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
तीसरी शिकायत भरतपुरी निवासी नीमा देवी की ओर से दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को जब बिरजू और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो रहा था, तब बीच-बचाव करने पर बिरजू ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस जांच में सामने आया कि बिरजू मयाल सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के वीडियो और पोस्ट के जरिए लोगों की छवि धूमिल करता था और उनसे पैसे ऐंठता था।
रामनगर पुलिस की एक विशेष टीम ने 27 जुलाई को रामपुर रोड हाईवे स्थित मंडी गेट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।