चंडीगढ़ में इबारत इंटरनेशनल लिटरेरी सोसाइटी का मुशायरा आज, नामचीन शायर करेंगे शिरकत

देहरादून/चंडीगढ़: “इबारत इंटरनेशनल लिटरेरी सोसाइटी चंडीगढ़ के “ऑल इंडिया मुशायरे” में जिसका उन्वान “क़ौमी एकता” है में अलग अलग शहरों से हमेशा की तरह इस बार भी अच्छे बेहतरीन शायर शिरकत करेंगे। इबारत सोसाइटी का शुरू से यही मक़सद रहा है के अलग अलग शहरों से अच्छे शायर ,शायरात को ज़हमत दी जाए। एक साल में “इबारत लिटरेरी सोसाइटी” तकरीबन 6 से 7 मुशायरे व कवि सम्मेलन करवा देती है ताकि हमारे चंडीगढ़ ब्यूटीफुल सिटी के लोगों में भाषाओं का रुझान, अदब में दिलचस्पी, शायरी का माहौल कायम रहे। इसमें तीनों भाषाओं उर्दू, हिन्दी, पंजाबी के रंग भी शामिल रहते हैं।
“इबारत इंटरनेशनल लिटरेरी सोसाइटी” के बैनर तले अब तक साल 2009 से हमारी ख़ुशनसीबी है के शायरी की दुनिया के बड़े नाम बड़े बड़े शायर इसमें शिरकत कर चुके हैं।
जिसमें मुज़फ्फर रज़मी, राहत इंदौरी साहब, वसीम बरेलवी जी, गोपाल दास नीरज जी, नरेश सक्सेना, दीनू कश्यप, अग्निशेखर, हसन कमाल, राजेश रेड्डी, हसीब सोज, मलिक ज़ादा जावेद, अंजुम बाराबंकवी, फ़हमी बदायूंनी, शारिक कैफ़ी, शकील जमाली, मोईन शादाब, अफ़ज़ल मंगलौरी, आदिल रशीद, अना देहलवी, अलीना इतरत, नुसरत मेहदी, सतलज राहत, अस्लम राशिद और भी बहुत सारे शायर इसमें शामिल हो चुके हैं।
इस बार असरार चंदेरवी बेहतरीन शायर के साथ जुनैद अख़्तर भी जो एक अच्छे इंसान भी है साथ ही युवा शायर तनोज दाधीच, दर्द गढ़वाली, अमजद खान अमजद, अंबिका रूही,सोनिया अक्स, अंजलि सिफ़र, हम्ज़ा बिलाल, गुरदीप गुल,मुसव्विर फिरोजपुरी,कवि सुरेश,दीप प्रदीप, अल्लाह रक्खा,विकास गुसाईं, शामिल होंगे मैं सभी शायरों और शायरात को अपनी और इबारत की तरफ़ से दिल से दुआ देता हूं। चंडीगढ़ शहर के आस पास के दोस्त भी इस मुशायरे में शामिल होकर इसकी रौनक में इज़ाफ़ा करें। आप सबकी दुआएं बनी रहें और इबारत यूंही मुसलसल अदबी प्रोग्राम्स करती रहे।