सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, डीए चार फीसद बढ़ा

देहरादून: उत्तराखंड में लोहड़ी पर्व पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पत्रावली पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे पहले उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी केंद्र के समान महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने की मांग कई माह से चल रही थी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने इसकी पत्रावली पर अनुमोदन कर दिया शनिवार को इसका आदेश भी जारी भी कर दिया है अपर मुख्य सचिव विद आनंद वर्धन ने बताया कि मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया गया।
गौरतलब है कि महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर समिति ने सरकार को 15 जनवरी तक का समय दिया था वहीं उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की थी।