विद्युत संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी
- मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर किया काम

देहरादून: ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण, समान वेतन व महंगाई भत्ते सहित 13 सूत्रीय मांगपत्र को पूरा कराने के लिए विद्युत संविदा एकता मंच का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी विद्युत संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगमों में कार्यरत संविदा कर्मियों को लेकर सरकार का रवैया सही नहीं है। कई संविदा कर्मी 12 से 15 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। इससे संविदा कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, कोटद्वार, विकास नगर, डाकपत्थर, डालीपुर, डकरानी, कोटी ईछाडी, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड, मनेरी भाली, टिहरी, घनसाली, जसपुर, काशीपुर, रूद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड, पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचुला, चम्म्पावत, पौडी, रुद्रप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, नारायणबगड़, खटीमा, टनकपुर, यूजेवीएनएल, उपाकालि व पिटकुल, मुख्यालय, देहरादून, 18 EC रोड इत्यादि स्थानों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने वाट्सएप के माध्यम से ‘‘विद्युत संविदा एकता मंच‘‘ के ग्रुपों में अपनी सेल्फियां साझा कर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया।