अब ज्योतिर्मठ नाम से जाना जाएगा जोशीमठ
कोश्या कुटोली तहसील को अब कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार को दो बड़े फैसले लेते हुए जोशीमठ और कैंची धाम के नाम बदल दिए हैं। जोशीमठ को अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा। यह प्रसिद्ध स्थान चमोली जनपद में है तो वहीं कोश्या कुटोली तहसील को अब कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा। कैंची धाम नैनीताल जिले में स्थित है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल चमोली के घाट में एक कार्यक्रम में नाम बदलने की घोषणा की थी। स्थानीय लोग काफी लंबे समय से इस बदलाव की वकालत (मांग) कर रहे थे। यह मांग मुख्यमंत्री धामी के समक्ष रखी गई, जिन्होंने इसे गंभीरता से लिया और इस पर अमल करने का फैसला किया। उनकी घोषणा के बाद एक प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया।
केंद्र सरकार ने जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है। इस बारे में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है। ऑफिस ऑफ सीएम धामी एक्स हैंडल पर लिखा, गत वर्ष माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जनपद चमोली में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनता की मांग के अनुसार ‘जोशीमठ’ का नाम बदलकर ‘ज्योतिर्मठ’ किए जाने की घोषणा की थी।