शायराना एक कारवाँ के मुशायरे में गीत-ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति

नई दिल्ली:‘शायराना एक कारवां’ पटल पर रविवार को साप्ताहिक मुशायरे का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग छब्बीस कवि और कवयित्रियों ने ग़ज़ल, शायरी, गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्रियांशु नेगी, डॉ. रागिनी स्वर्णकार,फैज़ अहमद आरा, डॉ. प्रतिभा गर्ग, शिमला शर्मा, लक्ष्मी प्रिया, डॉ. किरण जैन, रमेश शर्मा, केवल कृष्ण पाठक ‘केवल’, डॉ. सगीर अहमद सिद्दीकी,रश्मि रोशन, अमित कुमार “अमित”, राम अनुज यादव,शेख मोहम्मद हनीफ रिजवी, रुखसाना जेबा,डॉ. संजीदा खानम शहीन, ज़ुबैर खान, फैयाज अली नादिर, नाफिश पाशा, पूरन भंडारी, अमिता गुप्ता, बीके शोभा, चंद्रभान मैनवाल, जय गोविंद मिश्रा, रजनी गुप्ता ” चंद्रिका”,अनुराग मिश्रा, अंजु सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
पटल के संस्थापक अधिकारी डॉ. राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के कवि-कवयित्रियों ने सहर्ष भाग लिया। इसका संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन और वरिष्ठ कवि संजीव शर्मा ” जख्मी” की देखरेख में किया गया।