राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक: कोटियाल
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में पार्षद ने की शिरकत

नई टिहरी: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना से हुई और इसके बाद लक्ष्य गीत दोहराया। दैनिक व्यायाम एवं योगाभ्यास के उपरान्त आज कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश ने सभी ग्रुप लीडर एवं कैम्प कमाण्डर के साथ बैठक की तथा आगामी दिवसों की कार्ययोजना पर चर्चा की। सुबह स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल की सफाई की एवं कूड़े का निस्तारण किया। भोजन से पूर्व आज के बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को नवनिर्वाचित पार्षद राहुल कोटियाल का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य को बताते हुए स्वयं सेवकों को समूह में रचना बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किए तथा बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश ने पूरे सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा माननीय मुख्य अतिथि के सामने रखी तथा अब तक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया । इस अवसर पर स्वयंसेवक तुषार ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से सबका मनोरंजन किया बाद में मुख्य अतिथि कोटियाल ने एक गीत सुनाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शाम को मनोरंजन सत्र में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. प्रेम सिंह राणा, डॉ पारुल रतूड़ी, नवीन, अरविन्द रावत सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।