#uttarakhand newsउत्तराखंडशिक्षा

‘माइक एंड माइंड’ प्रोग्राम से छात्रों में जगाया आत्मविश्वास

- उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल आफ मीडिया एंड एडवांस स्टडीज (यूएचएसएमएएएस) और क्रिएटिंग प्रोफेशनल तथा इबुलिएंट इंग्लिश इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट (ईईआईआई) की ओर से हुआ आयोजन, दिव्यांश भारद्वाज प्रथम जबकि द्वितीय स्थान पर रिया भारद्वाज और भूमिका भट्ट ने बाजी मारी

देहरादून: उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल आफ मीडिया एंड एडवांस स्टडीज (यूएचएसएमएएएस) और क्रिएटिंग प्रोफेशनल तथा इबुलिएंट इंग्लिश इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट (ईईआईआई) की ओर से मंगलवार को यहां कारगी रोड स्थित केके टॉवर में अभिव्यक्ति, वाकपटुता और आत्मविश्वास के संगम अनूठे कार्यक्रम ‘माइक एंड माइंड’ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को मंच पर साझा किया।

इस प्रभावशाली कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की संस्थापक एवं निदेशक डॉ. कंचन नेगी द्वारा की गई। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में इस आयोजन के पीछे छिपे अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘माइक एंड माइंड’ का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपने विचारों को बेझिझक साझा कर सकें। प्रभावी सार्वजनिक बोलने की कला में पारंगत हो सकें, और एक आत्मविश्वासी व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज के दौर में प्रभावशाली अंग्रेज़ी संवाद शैली के साथ एक आकर्षक व्यक्तित्व विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के छात्रों ने अत्यंत रोचक और विचारोत्तेजक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, इनमें ‘पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती’, ‘युद्ध और भारतीय सेना’, ‘सेल्फ एक्सेप्टेंस’, ‘व्यक्तित्व विकास’, ‘संगीत और फिटनेस’, ‘विज्ञान, परिवार और पुस्तकों का महत्व’, ‘इंटरनेट – वरदान भी, अभिशाप भी’, ‘स्वतंत्र नारी’ और ‘शेफ का जीवन’ आदि शामिल थे। हर प्रस्तुति ने छात्रों की परिपक्व सोच, भाषाई योग्यता और आत्मविश्वास को दर्शाया। उनकी स्पष्ट अभिव्यक्ति, मौलिक विचार और प्रस्तुति शैली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह वास्तव में उभरते हुए वक्ताओं और निर्भीक सोच वाले युवाओं का अद्भुत संगम था।
जजों के पैनल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, गहराई और मौलिकता की सराहना की। विजेताओं की घोषणा के पश्चात कार्यक्रम का समापन सभी के साथ चाय और जलपान के सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त किया दिव्यांश भारद्वाज ने, द्वितीय स्थान पर रिया भारद्वाज और भूमिका भट्ट ने बाजी मारी वहीं एक जैसे अंक प्राप्त कर नीलेश, हर्षिता, सोम्या, अनिकेत और सचिन तृतीय स्थान पर रहे।
डॉ. कंचन नेगी की युवा प्रतिभाओं को आत्मविश्वासी वक्ता और प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में तराशने की प्रतिबद्धता इस पूरे कार्यक्रम में झलकती रही। उनका यह विश्वास कि आज के युवाओं को केवल बोलने नहीं, बल्कि प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त होने की कला आनी चाहिए, इस आयोजन के माध्यम से पूर्णतः प्रतिध्वनित हुआ। ‘माइक एंड माइंड’ के माध्यम से छात्र विकास की दिशा में एक नई मिसाल कायम की गई है, जहाँ केवल भाषा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व, आत्मबल और रचनात्मकता को भी मंच मिलता है।
इस आयोजन में डॉ. के.एस. नेगी (बर्सर व प्रशासनिक प्रमुख), प्रबंधक बीरेन्द्र नेगी, राकेश, तृप्ती नेगी, सुशीला नेगी, अरुणा बिष्ट, राजेश बिष्ट, उर्वशी, विभूति, हर्षिता, देवांश, सौम्या, सनिध्य, नीलेश, आदित्य, रिया, वैभव, अर्जुन, अमीषा, अनिकेत, भूमिका, सचिन, आयुष आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button