ऑपरेशन सिंदूर: भारत के पक्ष में आकाशीय सितारे, विजयी होगा भारत
वैश्विक स्तर पर भारत की एक तरफा कूटनीतिक विजय होगी और 15 मई के बाद भारत ड्राइविंग सीट पर होगा...।

देहरादून: 7 मई की प्रातः 1:07 मिनट में जब भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर प्रारंभ किया गया । उस वक्त आकाश में मकर लग्न था मकर लग्न की दृष्टि से इस ऑपरेशन को देखने तथा बृष लग्न की भारत की आजादी की कुंडली का गोचर के सदृश्य तुलनात्मक अध्ययन करने से कुछ संकेत इस प्रकार मिलते हैं।
इस वक्त भारत की कुंडली के द्वादश यानि विदेश स्थान पर उच्च का सूर्य विराजमान है। वैश्विक स्तर पर भारत की एक तरफा कूटनीतिक विजय होगी और 15 मई के बाद भारत ड्राइविंग सीट पर होगा…।
गोचर की दृष्टि से पड़ोसी राष्ट्र के स्थान पर नीच का मंगल 9 जून तक बैठा हुआ है और 18 मई तक उस पर राहु की दृष्टि है . ऐसे संकेत प्राप्त होते हैं की शत्रु इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय युद्ध के नियमों का बार-बार उल्लंघन करेगा और छदम युद्ध और षड्यंत्र को बल देगा 18 मई को राहु के कुंभ राशि में परिवर्तन के साथ ही स्थितियां तेजी से बदलेंगी जो भारत के पक्ष में होगी . 14 मई को बृहस्पति के परिवर्तन के बाद कूटनीतिक स्तर और संवाद में भारत को बड़ी सफलता मिलेगी…।
9 जून तक मंगल अपनी नीच राशि में है। पडोसी की नीचता से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
इस अवधि में महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। 9 जून के बाद हमारा पड़ोसी काफी हद तक हमारे नियंत्रण में होगा और भारत के पक्ष में कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय फैसले होंगे…।
सितारे भी सच का साथ देते हैं
जय हिंद जय, हिंद की सेना..।(प्रमोद शाह की फेसबुक वॉल से साभार)