स्कूल में आग से अफरातफरी, जान बचाकर भागे बच्चे

देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर को इंदिरा नगर में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में ही थे। आग लगने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला गया। आननफानन स्कूल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को इंदिरा नगर में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। उस दौरान स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जब स्टोर रूम से आग बाहर फैलानी शुरू हुई तो स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के टीचरों ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित स्कूल से बाहर आ गए। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना वसंत विहार पुलिस ओर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची।
थाना वसंत विहार प्रभारी प्रदीप ने बताया है कि प्रथम दृष्टया में स्कूल के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। स्टोर रूम में पुराने कपड़े रखे थे। उन्होंने कहा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। घटना के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।