#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर
दून में जल्द दूर होगी पार्किंग की समस्या, तीन जगह बन रही आटोमेटेड पार्किंग
-एक साथ निर्माणाधीन तीन ऑटोमेटेड पार्किंग कर रही हैं देहरादून शहर की आधुनिकता पर श्रृंगार -माह दिसंबर में मुख्यमंत्री ने किया था ऑटोमेटेड पार्किंगों का शिलान्यास - तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड के बाहर एवं कोरोनेशन हॉस्पिटल में होगी आटोमेटेड पार्किंग

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में जिलाधिकारी सविन बंसल जोर-शोर से जुटे हैं। देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।
इसी क्रम में डीएम के ब्रेन चाइल्ड आटोमेटेड पार्किंग निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है, जो जल्द ही जनमानस को सौगात के रूप में मिलने जा रही है। डीएम ने देहरादून शहर को आधुनिक सुविधा से लैस करने का जो संकल्प लिया है, उसी के प्रतिफल में आज तीन ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी हो रहा है, जो कि एक विकसित राज्य की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह शहर में बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने में कारगर होगी।