देवपुरम फेज टू में जलभराव से लोग परेशान, विधायक जी कहां हैं?
रायपुर में आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहने की सूचना के बाद चलाया जा रहा सर्च अभियान

देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार रातभर हुई बारिश ने कोहराम मचा दिया। बारिश ने नगर निगम प्रबंधन की भी पोल खोल दी। बारिश से पहले जलभराव से निपटने के प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित हुए हैं।
लोअर तुनवाला स्थित देवपुरम फेज टू और हरिओम कालोनी के एक हिस्से में जलभराव के कारण गुरुवार को लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया। लोग क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ को कोसते रहे। कहा कि कालोनी को बसे हुए आठ-नौ साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन जलभराव की समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका।
सुबह से पंप से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है, हालांकि ऊपरी प्लांट और नाले से आ रहे पानी के कारण जलनिकासी में मुश्किल हो रही है। नेहरू ग्राम की तरफ जाने वाले लोगों को मियावाला या रायपुर के रास्ते देहरादून शहर जाना पड़ रहा है। उधर, रायपुर में आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहने की सूचना के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है।