शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ‘उत्तराखंड रत्न’ सम्मान से विभूषित

देहरादून: उत्तराखंड का नाम देश विदेश में रौशन करने वाले अफ़ज़ल मंगलौरी को देश के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और ब्यूरोक्रेट्स की 46 वर्ष पुरानी संस्था आल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स (ए आई सी ओ आई) की ओर से देहरादून के सुभारती यूनिवर्सिटी सभागार में “उत्तराखंड रत्न” से सम्मानित किया गया।
संस्था के सचिव एडवोकेट अभय निधि शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों में साहित्य, समाजसेवा, शिक्षा, आपसी सद्भाव, पर्यावरण रक्षा, आदि क्षेत्रों में सेवा करने वाले समाज के हर वर्ग के मनीषियों को सम्मानित किया जाता है। इस श्रंखला में इस वर्ष साहित्य , समाज सेवा और पत्रकारिता में गत 40 वर्षों से अपनी सेवाएं देने वाले, उत्तराखंड उर्दू अकादमी (भाषा संस्थान) के पूर्व उपाध्यक्ष रुड़की निवासी अंतर्राष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलौरी को उनकी सेवाओं के फलस्वरुप ” उत्तराखंड रत्न” से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल हाईकोर्ट लोक अदालत के जज जस्टिस राजेश टंडन, सुभारती यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अतुल कृष्णा, हिमालय वैलनेस के निदेशक डॉ. एस. फारूक, ने मेडल ,पगड़ी, शाल तथा सम्मान पत्र देकर यह सम्मान मंगलौरी को प्रदान करते हुए कहा कि मंगलौरी ने देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया। मंगलौरी ने अनेक सम्मान प्राप्त किए, जो प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।
इस अवसर पर सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. हिमांशु एरन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ,डी जी एम इंजी. साजिद अली, आई पी एस आर एस मीणा, एस पी देहरादून मुकेश ठाकुर पत्रकार इंद्राणी पांधी, इंजी शमीम अंसारी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मंगलौरी की कविताओं का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।