#uttarakhand newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य

कवियों और शायरों ने गीत-ग़ज़लों से लूट ली महफ़िल

शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

बरेली: शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन खुशहाली सभागार में आयोजित किया। मां शारदे की वंदना सत्यवती सिंह सत्या ने की। राज शुक्ल ग़ज़लराज के बेहतरीन संचालन में कवियों और शायरों ने गीत-ग़ज़लों से महफ़िल लूट ली। बुलंदी पर पहुँचाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि रहीं पंजाबी महिला महासभा की अध्यक्ष मनीषा आहूजा और विशिष्ट अतिथि शायरा सिया सचदेव रहीं।
कवि सम्मेलन को जिन कवि शायरों ने बुलंदी पर पहुँचाया, उन में प्रमुख रूप से शायर विनय साग़र जायसवाल, सत्यवती सिंह सत्या, राज शुक्ल ग़ज़लराज,सिया सचदेव, डॉ मिथलेश राकेश,नीतू गोयल, रामस्वरूप गंगवार मौज, अवजीत अवि, मनोज कुमार मनुज (रिछा )काव्या मृत पत्रिका के संपादक डॉ थम्मन लाल वर्मा विकल (बीसलपुर) अखिलेश कुमार अक्स (बदायूं) बिंदु सक्सेना,राम प्रकाश सिंह ओज , रामकुमार अफ़रोज़, कमल कान्त श्रीवास्तव, हरिकांत चातक, रितेश साहनी,एस के कपूर हंस , हास्य व्यंग कवि भारतेन्दु सिंह, हास्य व्यंग कवि राजीव गोस्वामी , हास्य व्यंग कवि उमेश त्रिगुणायत अंकल, अरुण मोर्या (नवाबगंज ) राकेश सक्सेना निराश, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता , शायर फ़हीम बरेलवी, रमेश,रंजन , हास्य व्यंग कवि बेधड़क शामिल हैं।

कार्यक्रम में समाजसेवी मनीषा आहूजा ,शायरा सिया सचदेव, कवयित्री डॉ मिथलेश राकेश तथा कवयित्री नीतू गोयल को उनके सामाजिक और साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रोताओं में मुख्य रूप से एड नरेन्द्र पाल सिंह ,सुमन अरोरा ,रुमाल गंम्भीर तथा चंचल गंगवार आदि कवि, शायरों की बराबर हौसला अफज़ाई करते रहे।
इस अवसर पर एस के कपूर हंस ने श्री मद्भागवत पुराण सारतत्व की प्रति लेखिका मंजुल गोयल कार्यक्रम अध्यक्ष विनय साग़र जायसवाल तथा संचालक ग़ज़लराज को भेंट की।
पत्रिका काव्या मृत के संपादक डॉ थम्मन लाल वर्मा ने अपनी पत्रिका काव्या मृत की एक एक प्रति सभागार में उपस्थित सभी व्यक्तियों को दी। संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button