उत्तराखंडपुरस्कार/सम्मानमुशायरा/कवि सम्मेलनसाहित्य

शायर दर्द गढ़वाली और पवन को मिलेगा साहित्य रत्नाकर सम्मान

- लखनऊ की साहित्यिक संस्था युगधारा फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा सम्मानित, हरिद्वार में 11 मई को होने वाले समारोह में कई प्रांतों के साहित्यकार होंगे शामिल

देहरादून: लखनऊ की प्रतिष्ठित सामाजिक और साहित्यिक संस्था युगधारा फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड के प्रसिद्ध शायर लक्ष्मी प्रसाद बडोनी ‘दर्द गढ़वाली’ और गीतकार पवन शर्मा को साहित्य रत्नाकर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें हरिद्वार में 11 मई को होने वाले साहित्यिक समारोह में दिया जाएगा।
संस्था के पदाधिकारियों शिव मोहन सिंह, रामकृष्ण सहश्रबुद्धे और सौम्या मिश्रा अनश्री ने यह जानकारी दी। संस्था की ओर से विभिन्न प्रांतों के 22 अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को प्रतीक चिह्न के अलावा पुरस्कार स्वरूप धनराशि भी दी जाएगी। बता दें कि दर्द गढ़वाली के अब तक तीन ग़ज़ल संग्रह ‘तेरे सितम तेरे करम’, ‘धूप को सायबां समझते हैं’ और ‘इश्क़-मुहब्बत जारी रक्खो’ प्रकाशित हो चुके हैं। दर्द गढ़वाली को कई और संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। पवन शर्मा के भी गीत और माहिया की दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
सम्मान के लिए चयनित साहित्यकारों में मुंबई के डॉ. कृपाशंकर पाण्डेय और लखनऊ की डॉ. अमिता दुबे को साहित्य शिरोमणि मानद सम्मान, सुल्तानपुर के विजय शंकर मिश्र भास्कर को गोस्वामी तुलसीदास सम्मान, बरेली के सुरेश बाबू मिश्र को प्रताप नारायण मिश्र सम्मान प्रदीप देवीशरण भट्ट और मेरठ के प्रदीप देवी शरण भट्ट को साहित्य सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा राजस्थान के डॉ छगनलाल गर्ग, बंगलौर की रचना उनियाल और नागपुर निवासी रूबी दास को साहित्य रत्नाकर सम्मान मिलेगा। मुरादाबाद के प्रमोद झा, लखनऊ के डॉ. नरेश चंद्र त्रिपाठी और पिथौरागढ़ के डॉ. प्रमोद कुमार श्रोत्रिय को साहित्य मार्तण्ड सम्मान, प्रयागराज के उपासना पांडेय और अभिषेक मुखर्जी को श्रेष्ठ युवा सृजनकार सम्मान के अलावा पूनम भू उदयपुर, हरि प्रकाश गुप्त सरल, भिलाई छत्तीसगढ़, उमाशंकर मनमौजी भोपाल, श्रीलेखा के एन जी, एन आर श्याम, यशोधरा भटनागर, देवास मध्यप्रदेश, डॉ. नीता श्रीवास्तव जी मुंबई, डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा रामपुर और मंजूषा किंजवडेकर नागपुर को भी सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button