उत्तराखंडऊर्जाकर्मचारी संगठन

शुभकामनाओं के साथ निदेशकों से की नियमितीकरण की मांग 

विद्युत संविदा एकता मंच का प्रतिनिधिमण्डल  यूजेवीएनएल, प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल, उपाकालि प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार यादव एवं पिटकुल प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी से मिला

देहरादून: विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने यूजेवीएनएल, प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल, उपाकालि प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार यादव एवं पिटकुल प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल द्वारा तीनों प्रबन्ध निदेशक को गुलाब की कली भेंट कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा तीनों प्रबन्ध निदेशक से पूर्व में हुए समझौतों के अनुरूप वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने, वी.डी.ए. के सम्बन्ध में रिमाईन्डर पत्र शासन को भेजे जाने, संविदा कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा दिये जाने, 5 वर्ष-10 वर्ष- 15 वर्ष की सेवाअवधि के आधार पर वेतन वृद्धि किये जाने सहित विभिन्न लम्बित मांगों पर शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर तीनों प्रबन्ध निदेशकों द्वारा सहमति व्यक्त करते आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

प्रतिनिधिमण्डल द्वारा अधिशासी निदेशक (मासं), उपाकालि/यूजेविएनएल आशीष जैन, आरजे मलिक जिलानी, निदेशक (परिचालन), एमआर आर्या, निदेशक (वित्त), कमल शर्मा, एवं महाप्रबन्धक(मासं), पिटकुल अशोक कुमार जुयाल जी से भी शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रतिनिधिमण्डल में विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि, सह संयोजक मंजू तिवारी, नागेन्द्र मैदोला, प्रचार प्रभारी सुनिल चौहान, सुभाष डोभाल, अनिल नौटियाल सहित वरिष्ठ सदस्य दीपक रावत, प्रमोद बिष्ट, कपिल नेगी, रणवीर सिंह, भानू, ममता, आरती आहूजा, संगीता नेगी, वन्दना नेगी, तेजपाल रावत, स्वाति पंत आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button