
देहरादून: दून पुलिस यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर लगातार जोर दे रही है। दून पुलिस की स्मार्ट पहल के चलते ड्रोन के माध्यम से यातायात और अस्थाई अतिक्रमण पर सख्त नजर रखी जा रही है। जिसके चलते देहरादून पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 115 व्यक्तियों और रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रॉसिंग, नो पार्किंग, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 436 वाहन चालको के ड्रोन के माध्यम से चालान किये गये है।