#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर

नाबार्ड ने करोड़ों रुपए की तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी 

- केंद्र और एडीबी के बीच उत्तराखण्ड में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 126.4 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर 

देहरादून: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण अवसंरचना विकास को सुदृढ़ करने के क्रम में उत्तराखण्ड सरकार को आरआईडीएफ़ के अंतर्गत 9,281.56 लाख रुपए की तीन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। शिक्षा विभाग को बागेश्वर जिले में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तथा चमोली जिले में राजकीय इंटर कॉलेज सिल्पाटा के निर्माण हेतु 4,460.36 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

डेयरी क्षेत्र में 4,821.20 लाख रुपए की लागत से सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) में आधुनिक 10 एमटी क्षमता के मिल्क पाउडर संयंत्र, 5,000 लीटर क्षमता के आइसक्रीम प्लांट और 02 एमटी क्षमता के बेकरी यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना से प्रदेश की डेयरी प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी एवं प्रदेश में ही मिल्क पाउडर बनाया जाएगा।

इससे समीपवर्ती राज्यों से मिल्क पाउडर बनवाने का एवं लोडिंग/अनलोडिंग का व्यय कम होगा साथ ही स्थानीय उत्पादकों को बड़े बाजारों में पहचान मिलेगी। इस परियोजना के तहत डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा तथा निजी भागीदारी द्वारा संयंत्र का संचालन ‘निर्माण-संचालन-ट्रांसफर’ मॉडल पर किया जाएगा।

  इसके अलावा, केंद्र सरकार और एशियन विकास बैंक ने उत्तराखण्ड में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 126.4 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। परियोजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड के सबसे अधिक जलवायु-संवेदनशील और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों में से एक टिहरी में अनेक कार्यक्रमों का संचालन होगा।

परियोजना का लक्ष्य बेहतर पर्यटन योजना, उन्नत बुनियादी ढांचे, बेहतर स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन, और आपदा प्रबंधन के माध्यम से 87,000 से अधिक निवासियों और 27 लाख वार्षिक आगंतुकों को लाभान्वित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button