
नई दिल्ली: कस्तूरबा गाँधी मार्ग स्थित सिविल सेवा अधिकारी संस्थान के सभागार में देश के प्रति समर्पित सभी सैन्य प्रहरियों के लिए बड़ी धूमधाम से प्रहरी मंच ने अपना तृतीय वार्षिक उत्सव मनाया। जिसमें संस्था के संस्थापक नरेश नाज, ट्रस्टी अध्यक्ष नियति गुप्ता, मुख्य अतिथि मेजर जनरल पीयूष गुप्ता, वैश्विक अध्यक्ष शालू गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार मुकेश गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राची गर्ग की उपस्थिति रही । इसमें प्रांतीय इकाइयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपने सभी प्रहरियों के प्रति भाव व्यक्त किये ।
थल, वायु, जल व हमारे पुलिस एव सभी सीक्रेट प्रहरियों के प्रति उमड़ते भावों को शब्दों में बाँधना, उनकी विषमताओं को पास से जिसने देखा हो वही व्यक्त कर सकता है ।
दिल्ली इकाई की अध्यक्ष ममता झा रुद्रांशी ,हरियाणा इकाई की अध्यक्ष लोकेश चौधरी ,राजस्थान इकाई की अध्यक्ष सुशीला शील, उत्तरप्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ. मीता सिंह ने अपने अपने प्रदेश की बागडोर कुशलता से संभाली, कर्नाटक के रचनाकार व उत्तराखंड से निशाअतुल्य ने नव प्रस्तारित छंद में ओज पूर्ण भाव अपने प्रहरियों को समर्पित किये । इसमें निशा अतुल्य ने उत्तराखंड में भी इकाई बनाने के प्रयास को बल देने की बात कही। जिन रचनाकारों का संबंध सीमा के प्रहरी से किसी भी रूप में जुड़ा हो जिसमे तीनों सेना, पुलिस, BSF, CRPF, CISF वह निशा अतुल्य से 9837894997 पर संपर्क कर अपने को प्रहरी मंच से जोड़ सकते हैं।
एक शानदार आयोजन सम्मान चिन्ह व पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी का संदेश एक-एक पौधा सभी उपस्थित गणमान्य को देकर , सबसे अद्भुत मिलन के साथ स्वादिष्ट भोजन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ ।