उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान 24 को

देहरादून : उत्तराखंंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान की घड़ी आ गई है। 24 जुलाई को पहले चरण के लिए मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। गुरुवार को होने वाले मतदान में साढ़े 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भाैैैैगोलिक चुनौतियों के बीच पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। मतदान के लिए सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 26 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
पंचायत चुनाव में इस बार कुल 4777072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्ष 2019 की तुलना में यह 10.57 प्रतिशत अधिक है। राज्य में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के 89 विकास खंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के 55587, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर निर्वाचन होना है। पंचायतों के कुल 66418 पदों पर निर्वाचन के लिए प्रदेश में 8276 मतदान केन्द्र और 10529 मतदान स्थल निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2310996, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2465702 और अन्य मतदाताओं की संख्या 374 है। चुनाव को संपन्न कराने के लिए 95909 कार्मिकों की तैनाती की जा रही है। इनमें से 35700 कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय की सीमा निर्धारित की गई है।
————
चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर
1. सदस्य ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशी
2. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी
3. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980 प्रत्याशी
4. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी
5. लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे