दो भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा
सीएम धामी और स्मृति इरानी ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा ने नामांकन रैली में अपनी ताकत दिखाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम धामी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे।
पौड़ी के रांसी पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वागत किया। यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुख्यालय पहुंचे थे। बलूनी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई भाजपा नेता नामांकन में पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।
त्रिवेंद्र ने मां गंगा से लिया जीत का आशीर्वाद
उधर, हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को हरिद्वार में मां गंगा से जीत का आशीर्वाद लिया। इस बीच, बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। इससे त्रिवेंद्र सिंह रावत की स्थिति और मजबूत हो गई है।