#uttarakhand newsउत्तराखंडकाम की खबर
तमक नाले में वाहनों की आवाजाही सुचारू

चमोली: जिले की नीति घाटी को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ-नीति सड़क पर तमक नाले में वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। बीआरओ ने क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग बनाया।
उधर, उत्तरकाशी जनपद में बारिश और भूस्खलन के कारण विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने, मलबा और पत्थर आने से हुए अवरुद्ध मार्गों को खोलने हेतु प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों की टीमों को मशीनों के साथ तैनात किया गया है। मार्गों को आवाजाही हेतु सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है।